Hamirpur : अबीर गुलाल से लाल पीले हुए बच्चे, छुट्टी मिलते ही मचाया धमाल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : होली पर्व की छुट्टी मिलने के बाद बच्चों ने स्कूलों में जमकर होली खेली। अबीर गुलाल से सराबोर बच्चे लाल पीले नजर आए। एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल मलते हुए जमकर धमाल किया।
प्राइवेट जूनियर विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं चल रहीं हैं। बुधवार को पेपर के बाद होली की छुट्टी कर दी गई। बच्चे तो पहले से ही तैयारी कर आए थे। छुट्टी की घंटी बजते ही अपने अपने बैग से अबीर गुलाल निकाल लिया और एक दूसरे को सराबोर करने में जुट गए। बच्चों ने अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी नहीं बख्शा। चेहरों पर गुलाल मलते हुए होली मनाई।