गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने चार बेटियों की शिक्षा का उठाया जिम्मा
Adopted girls for education: चार बेटियों की पढ़ाई का खर्च वहन करेगा गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा। गरीब बेटियों को लिया गोद। फीस के साथ कापी, किताबें व ड्रेस वितरित की।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत राठ में गोल्डन लायनेस क्लब प्रेरणा ने चार बेटियों को गोद लिया है। इन बेटियों की पढ़ाई का खर्च क्लब उठाएगा।
यह भी पढ़ें चित्रकूट से जल लेकर आएंगे कांवड़िये चौपरेश्वर धाम में करेंगे अभिषेक

Adopted girls for education: राजकीय बालिका इंटर कालेज में क्लब का बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष दीपाली आर्य ने बताया कि क्लब ने आर्थिक रूप से कमजोर कक्षा 9 की महक, कक्षा 10 की अंजली, अनुष्का सक्सेना और कक्षा 11 की सावित्री को गोद लिया है। बालिकाओं की पूरी फीस जमा की। उन्हें किताबें, नोट बुक्स, ड्रेस, बैग आदि सामग्री उपलब्ध कराई।

उपाध्यक्ष अल्पना गुप्ता, सचिव सारिका मिश्रा, कोषाध्यक्ष उपमा बुधौलिया, नीलम कौशल, अनीता कौशल, अंजली गुप्ता, ज्ञानुका अग्रवाल, अमृता शिवहरे, संगीता अग्रवाल, पूजा गुप्ता, डा०हेमलता गुप्ता, अनामिका बुधौलिया, श्रद्धा सिंह विद्यालय की प्रिंसिपल पूजा कन्नौजिया, कलावती कुशवाहा, संतोष कुमारी, स्वीटी वर्षेना, राजेश कुमारी, उमा, सलोनी गुप्ता रहीं।
Hello There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I will be sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks for the post. I will definitely return.