अनफिट स्कूली वाहनों पर शिकंजा: 5 वाहनों का चालन, दस को नोटिस
Action against unfit vehicles: परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की। मानक पूरे न होने 5 वाहनों का चालान किया गया। जबकि 10 वाहनों के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur, UP: एआरटीओ हमीरपुर अमिताभ राय के निर्देश पर परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनां का चेकिंग अभियान चलाया। 10 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजे। वहीं जनपद से 5 वाहनों का चालान किया है। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
यह भी पढ़ें राठ में प्रेमी पर लगा प्रेमिका की हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
पीटीओ चंदन पांडेय व आरआई गिरीश चंद्र ने नगर के विभिन्न मार्गों पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। जहां 35 वाहनों की जांच पड़ताल की। वहीं नगर सहित मुस्करा के स्कूलों में जाकर वाहनों की जांच की। बताया कि कुल 51 स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया।
Action against unfit vehicles: परिवहन विभाग की जांच के दौरान दस स्कूली वाहन मानक अनुरूप नहीं पाए गए। जिन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। मार्ग पर चेकिंग के दौरान राठ व हमीरपुर में पांच स्कूली वाहनों के चालान किए हैं।