क्षेत्रीयहमीरपुर

जमीनी विवाद में भाई के साथ मारपीट व फायरिंग का आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली क्षेत्र के औंड़ेरा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक बरामद हुई। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था।

 

 

 

 

औंड़ेरा गांव में उमासिंह यादव का उनके बड़े भाई लाखन सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उमासिंह ने भाई लाखन सिंह, उसके पुत्र अमन व कुछ अन्य लोगों पर मारपीट व फायरिंग का आरोप लगाया था। मारपीट में उमा सिंह यादव बुरी तरह से घायल हुए।

 

 

 

 

 

उन्होंने कोतवाली में भाई, भतीजे व अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। कोतवाल भरत कुमार ने कहा आरोपी लाखन सिंह यादव को औंड़ेरा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके पास से लाइसेंसी 12 बोर दोनाली बंदूक व कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम में एसआई अखिलेश प्रसाद, एसआई उमेशचंद्र तिवारी व कांस्टेबल विजय रहे।

One thought on “जमीनी विवाद में भाई के साथ मारपीट व फायरिंग का आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार

  • Spot on with this write-up, I seriously feel this website needs far more attention. I’ll probably be returning to see more, thanks for the advice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!