जमीनी विवाद में भाई के साथ मारपीट व फायरिंग का आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली क्षेत्र के औंड़ेरा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक बरामद हुई। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था।
औंड़ेरा गांव में उमासिंह यादव का उनके बड़े भाई लाखन सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उमासिंह ने भाई लाखन सिंह, उसके पुत्र अमन व कुछ अन्य लोगों पर मारपीट व फायरिंग का आरोप लगाया था। मारपीट में उमा सिंह यादव बुरी तरह से घायल हुए।
उन्होंने कोतवाली में भाई, भतीजे व अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। कोतवाल भरत कुमार ने कहा आरोपी लाखन सिंह यादव को औंड़ेरा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके पास से लाइसेंसी 12 बोर दोनाली बंदूक व कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम में एसआई अखिलेश प्रसाद, एसआई उमेशचंद्र तिवारी व कांस्टेबल विजय रहे।


Spot on with this write-up, I seriously feel this website needs far more attention. I’ll probably be returning to see more, thanks for the advice!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.info/register?ref=IHJUI7TF
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!