मजदूरी करने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुआ और हो गई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ क्षेत्र में खेत में मजदूरी करने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। सीएचसी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिवार की महिलाओं ने सीओ आवास पहुंच न्याय की गुहार लगाई।
मझगवां थाने के मल्हेटा गांव निवासी बिहारी रैकवार ने बताया गुरुवार शाम करीब 6 बजे उनके बेटे हरनारायण (21) को गांव का एक व्यक्ति अपने खेत पर भूसा डालने की मजदूरी के लिए ले गया था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में हरनारायण बुरी तरह से घायल हो गया।
बिहारी रैकवार ने बताया उन्हें सूचना दिए बिना खेत मालिक नौरंगा सीएचसी ले गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद उन्हें सूचना दी। बिहारी ने आरोप लगाया उनके बेटे के साथ मारपीट कर हत्या की गई है।
बिहारी के नाम पर मात्र आधा बीघा कृषि भूमि है। अपने पुत्रों रघुनाथ व हरनारायण के साथ मजदूरी करते थे। मौत पर मां रज्जो का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मझगवां थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा।