शरीर के अंग कटते गए, मदद को पुकारता रहा युवक, हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : एक-एक पैर कटकर गिरता गया। ट्रक में फंसकर करीब तीन सौ मीटर तक घिसटता युवक मदद के लिए गुहार लगाता रहा। आखिर में धड़ भी छिटक कर सड़क पर गिरा और दर्दनाक मौत हो गई। मामला है राठ शहर के व्यस्ततम आंबेडकर चौराहे का।
जरिया थाने के करियारी गांव निवासी महेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया शहर के बुधौलियाना मोहल्ला रूपनगर में परिवार सहित रहते हैं। शनिवार रात 8.30 बजे उनके पुत्र शिवम (26) घर से टहलने के लिए निकले। आंबेडकर चौराहे के पास ट्रक ने पीछे से रौंद दिया।
शिवम ट्रक में फंस कर सड़क पर घिसटते चले गए। जिससे उनके दोनों पैर कटकर गिर गए। आंबेडकर चौराहा पहुंचने पर धड़ भी ट्रक से छिटक कर सड़क पर जा गिरा। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था।
मृतक एनआईआईटी किए थे व पत्थर टाइल्स की दुकान खोलने की योजना बना रहे थे। पत्नी साक्षी स्यावरी गांव के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।