Hamirpur : महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : मारपीट मामले में पुलिस पर राजीनामा का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जरिया थाने के बीरा गांव निवासी ह्रदेश कुमारी ने बताया कि 5 अप्रैल को बच्चों के बीच विवाद हो गया था। जिसपर पड़ोसी ने घर के अंदर घुसकर उनके साथ मारपीट की थी। थाने में शिकायत की पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 6 अप्रैल को एसपी से मिलकर गुहार लगाई थी जिसपर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बताया कि शुक्रवार सुबह थाने के दरोगा का फोन आया।
आरोप लगाया कि दरोगा ने थाने आने को और राजीनामा करने का दबाव बनाया। जिससे आहत होकर उन्होंने घर में रखी चूहामार दवा खा ली। आरोप लगाया पुलिस मामले में लगातार राजीनामा का दबाव बना रही थी। वहीं जरिया इंस्पेक्टर मयंक चंदेल ने कहा महिला झूठे आरोप लगा रही है। उसे तहरीर देने के लिए थाने बुलाया जाता है पर वह थाने नहीं आती।