पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया किशोर, मौके पर हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में 17 वर्षीय किशोर पंखे पर रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। जब तक परिजनों को जानकारी हुई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन किशोर द्वारा आत्महत्या किये जाने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
यह भी पढ़ें मासूम बेटे को गोद में लिए पति का इंतजार कर रही थी खुशी, आई मौत की खबर
लोदीपुर निवादा में बड़ी देवी मंदिर के पास रहने वाले हर्षित (17) ने बुधवार रात घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रधान सिद्धगोपाल अनुरागी ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता घनश्याम प्रजापति राजमिस्त्री हैं। वहीं बड़ा भाई सूरत में काम करता है। थाने के एसआई राजेश पांडेय ने बताया कि कुछ साल पहले मृतक की मां ने मायके में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।