क्षेत्रीयहमीरपुर

दीवान शत्रुघ्न सिंह के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

Hamirpur News : बुंदेलखंड केसरी दीवान शत्रुघ्न सिंह के जन्मोत्सव पर जीआरवी इंटर कालेज में श्रद्धांजलि सभा हुई। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बुंदेलखंड केसरी दीवान शत्रुघ्न सिंह सेवा संस्थान ने नगर में शोभा यात्रा निकाली।
शोभा यात्रा की शुरूआत कैप्टन शंकरध्वज विद्यालय मल्हैटा से हुई। लिधौरा, मझगवां, नौरंगा, खराखर गांवों से होते हुए बारह खंभा पहुंची। जहां से नगर भ्रमण करते हुए जीआरवी में समापन हुआ। वहीं

 

 

मंगरौठ का एक दीवान, जिसके नाम से कांपते थे अंग्रेज अफसर

 

 

जीआरवी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुई। सौम्या त्रिपाठी, काजल आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हीं बच्ची काव्या राजपूत ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने देश भक्ति गीत, गरबा, लोकगीत, डांडिया आदि पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। एमएलसी जितेंद्र सेंगर, विधायक मनीषा अनुरागी, जिपा अध्यक्ष जयंती राजपूत, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, डॉ अंबेश कुमारी, कर्नल प्रेम प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य धुन्नूलाल, रामलखन गुप्ता, सुर्जन सिंह, नीलेश कुमार अग्रवाल आदि रहे।

error: Content is protected !!