वित्तविहीन शिक्षक महासभा के अधिवेशन में शिक्षकों को उनका हक दिलाने की भरी हुंकार
नेहा वर्मा, संपादक।
Hamirpur News : राठ नगर के ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्थान चित्रगुप्त इंटर कालेज के सभागार में वित्तविहीन शिक्षक महासभा का जिला स्तरीय अधिवेशन हुआ। जिसमें संगठन द्वारा शिक्षकों के हित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। वहीं शिक्षकों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम हुआ।
यह भी पढ़ें राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला में राठ के शिक्षक भुवनेश तिवारी हुए सम्मानित
अधिवेशन की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि यह संगठन वित्तविहीन शिक्षकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। प्रधान महासचिव जियारत हुसैन ने शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाए जाने व उन्हें मानदेय दिलाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में राठ की दो जुड़वां बच्चियां जलीं, परिवार में कोहराम
महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सिंह परिहार ने संगठन के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी दी। कहा संगठन शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश सरकार महासभा की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा शिक्षकों को संगठित होकर महासभा की ताकत दिखाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें राठ में भैंसे का इंतकाम, किसान को डेढ़ सौ मीटर घसीटा फिर उतारा मौत के घाट
जिला इकाई के संरक्षक शिवकरन तिवारी, दिनेश द्विवेदी, राजेश कुमार अवस्थी, रत्नेश राजपूत, आलोक कुमार सिंह, भूपति प्रजापति, अनिल कुमार पालीवाल, शिवनारायण सिंह राजपूत, रामनरेश कौशल, अशोक कुमार पालीवाल आदि रहे।