राठ में धूप से झुलसा मिला वृद्ध का शव, पौत्र के साथ आया था बाजार

नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ-हमीरपुर मार्ग पर नई बस्ती में धूप से झुलसा वृद्ध का शव मिला है। वृद्ध अपने पौत्र के साथ बाजार आया था जहां से अकेला गांव के लिए निकला था। परिजनों ने मौत का कारण लू लगना बताया है। तेज धूप में पड़े रहने से शव बुंरी तरह से झुलस गया है।
जरिया थाने के तुरना गांव निवासी धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने बाबा कालीचरन अहिरवार (65) के साथ कस्बे में आभूषण की दुकान पर आए थे। जहां से बाबा घर की ओर निकल गए। वहीं धर्मेंद्र मोबाइल की दुकान पर अपनी सिम पोर्ट कराने चले गए। दोपहर 3.30 बजे पुलिस को हमीरपुर रोड पर पैलेस के पीछे नई बस्ती में वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
पुलिस 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गई। जेब से मिले मोबाइल फोन से वृद्ध की शिनाख्त कालीचरन अहिरवार के रूप में हुई। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुंच गए। धर्मेंद्र ने बताया बाबा की मौत लू लगने से हुई है। धूप में गर्म जमीन पर पड़े रहने से उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया। वृद्ध की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखा दिया है।

