उत्तर प्रदेशदेशहमीरपुर

बोले पीएम मोदी- इतिहास में दर्ज किया स्वामी ब्रह्मानंद का योगदान, बुंदेलखंडी बोल बुंदेलों के दिलों में उतरने का प्रयास

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड की वीर भूमि राठ पहुंचे। जहां क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद को नमन करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। विपक्षी दलों को बुंदेलखंड की बदहाली के लिए जिम्मेदार बताते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं।

 

Prime Minister Narendra Modi held a public meeting in Rath Hamirpur Mahoba in support of the BJP candidate
राठ में जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी। विराट न्यूज

Hamirpur, UP : राठ में बीएनवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत स्वामी ब्रह्मानंद जी के बारे में बोल कर की। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभा स्थल पर करीब डेढ़ लाख लोगों की भीड़ देखी गयी।

 

 

 

 

Prime Minister Narendra Modi held a public meeting in Rath Hamirpur Mahoba in support of the BJP candidate
राठ में क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद को नमन करते पीएम मोदी। विराट न्यूज

इतिहास में दर्ज किया स्वामी जी का योगदान

हैलीकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर पुष्प अर्पित कर माथा टेका। ब्रह्मानंद महाविद्यालय में स्थापित स्वामी जी की प्रतिमा को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। अपने संबोधन में कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महान सेनानी, राष्ट्र संत का अमृत महोत्सव के दौरान हम सब ने पुण्य स्मरण किया था। हमारी सरकार ने स्वामी जी के योगदान को इतिहास में दर्ज किया है। पीएम ने कहा पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया।

 

 

 

 

Prime Minister Narendra Modi held a public meeting in Rath Hamirpur Mahoba in support of the BJP candidate
राठ में जनता का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। विराट न्यूज

दलित पिछड़ों का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहता है विपक्ष

प्रधानमंत्री ने आरक्षण के मामले में कांग्रेस व सपा को घेरा। कहा कांग्रेस संविधान बदलकर SC-ST-OBC का आरक्षण खत्म कर मुस्लिमों को देना चाहती है। जिसका समर्थन सपा भी कर रही है। कहा उन्होंने समाजवादी पार्टी से कहा था आप पिछड़ों की राजनीति करते हो। पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है उसका विरोध कीजिये। कहा इस पर सपा वाले बोलने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा मोदी यह कभी नहीं होने देगा।

 

 

 

Prime Minister Narendra Modi held a public meeting in Rath Hamirpur Mahoba in support of the BJP candidate
राठ में सभा स्थल की ओर जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। विराट न्यूज

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं सपाई

प्रधानमंत्री ने कहा कल्याण सिंह (बाबू जी) देश के महान नेता थे। उन्होंने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाया। वह राम भक्त थे। उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान की थी। कहा बाबू जी के निधन पर सपा मुखिया श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। अगर यह श्रद्धांजलि देने जाते तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाता। पीएम ने कहा जब यूपी में एक माफिया की मौत होती है तो ऐसे लोग उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं।

 

 

 

 

Prime Minister Narendra Modi held a public meeting in Rath Hamirpur Mahoba in support of the BJP candidate
राठ में हाथ जोड़ कर जनता का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी। विराट न्यूज ।

घर घर जाकर मोदी की राम राम कहना

जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने जनता से कहा मेरा एक काम करोगे। अगर करो तो ही हाथ उठाकर आश्वासन देना। जोश से भरी जनता ने दोनों हाथ उठाकर स्वीकृति दी। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा आप गांव पड़ोस में जाओ, लोगों के बीच उठो बैठो, घर परिवारों में जाओ। वहां सभी से कहना कि मोदी ने आप को राम राम कहा है। उनकी यह बात सुन सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

error: Content is protected !!