क्षेत्रीयहमीरपुर

मलहम पट्टी सेंटर बना राठ का सरकारी अस्पताल, गहरी नींद में हैं जिम्मेदार

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

हमीरपुर, यूपी : राठ शहर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कमी होने के चलते मलहम पट्टी सेंटर बनकर रह गया। डॉक्टरों की तैनाती की मांग लंबे समय से हो रही है। जिसके विपरीत जो डॉक्टर हैं उनका भी स्थानांतरण किया जा रहा है। वहीं इस सब से बेपरवाह जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें, लिंक पर क्लिक करें — राठ में गुटखा व्यापारी के यहां घंटों चली सीजीएसटी टीम की छापेमारी

 

 

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे राठ सीएचसी में तैनात एक डॉक्टर का मुख्यालय स्थानांतरण हो गया। वहीं दूसरे डॉक्टर का प्रमोशन हुआ और वह डिप्टी सीएमओ बन गए। अब अधीक्षक व एक संविदा डॉक्टर ही बचे हैं। जिनके भरोसे प्रतिदिन करीब तीन सैकड़ा मरीजों का इलाज होगा।

 

 

लिंक पर क्लिक करें, यह खबर पसन्द आएगी — गजब कारनामा : भाभी को मुंह दिखाई में देवर ने दिया ऐसा कुछ, फोटो वायरल होने पर बढ़ी मुसीबत

 

 

बड़ी आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली सीएचसी डॉक्टरों की कमी से जूझ रही है। प्रतिदिन करीब तीन सैकड़ा मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। डॉक्टरों की तैनाती की मांग लंबे समय से की जा रही है। जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। अस्पताल में तैनात डॉ चतुर्भुज सिंह का प्रमोशन डिप्टी सीएमओ पद पर हुआ जिसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंच गए।

 

 

यह भी पढ़ें – युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया

 

 

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ मोहित सिंह का आठ दिन पहले जिला अस्पताल स्थानांतरण हुआ था। जिसके बाद अस्पताल फार्मसिस्ट व स्टाफ नर्स के भरोसे है। वहीं सीएचसी में अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार सिंह व संविदा चिकित्सक डॉ नरेंद्र राजपूत ही बचे हैं। जिन्हें इमरजेंसी की व्यवस्था संभालनी है। वहीं ओपीडी आयुष चिकित्सक डॉ डीएस वर्मा व डॉ वंदना अग्रवाल के भरोसे है।

Translate »
error: Content is protected !!