पुलिस भर्ती परीक्षा मॉक टेस्ट, 206 प्रतिभागियों ने हल किया पेपर
नेहा वर्मा, संपादक।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर में लक्ष्य परिवार ने स्वामी ब्रह्मानंद प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का मॉक टेस्ट आयोजित किया। बीएनवी इंटर कालेज में आयोजित मॉक टेस्ट में 206 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया 17 व 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। जिसकी तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए मॉक टेस्ट कराया गया। बताया लक्ष्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस तरह के टेस्ट कराता है।
इस टेस्ट से प्रतिभागियों को अपनी तैयारी का आंकलन करने का अवसर मिलता है। वहीं परीक्षा के पैटर्न की भी जानकारी होती है। रामचंद्र ने बताया परीक्षा में राठ, सरीला, गोहांड, मुस्करा आदि क्षेत्र से 206 युवाओं ने प्रतिभाग किया।