एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सदन में रखी स्वामी ब्रह्मानंद यूनिवर्सिटी की मांग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने राठ शहर में स्वामी ब्रह्मानंद विश्वविद्यालय निर्माण की मांग रखी। लंबे समय से चल रही विश्वविद्यालय की मांग पर स्वामी ब्रह्मानंद जी की प्रपौत्री चंद्रकांता सिंह बीते तीन माह से धरना दे रहीं हैं।
विधान परिषद शीतकालीन सत्र में गुरुवार को एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने नियम 110 के अंतर्गत राठ में स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय को स्वामी ब्रह्मानन्द विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग रखी। उन्होंने कहा स्वामी ब्रह्मानन्द ने शिक्षा की अलख जगाते हुए महाविद्यालय की स्थापना की। जनसंख्या के आधार पर काफी समय से विश्वविद्यालय की मांग की जा रही है।
एमएलसी ने सदन में कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना होने से आसपास के जनपदों के छात्र भी लाभान्वित होंगे। एमएलसी ने सदन में कहा ब्रह्मानन्द महाविद्यालय प्रबंध समिति के पास जमीन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के लिए समिति निशुल्क देने को तैयार है। इससे पहले बुधवार को एमएलसी ने राठ में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की मांग भी रखी थी।