सुरक्षित अपने घर पहुंचना है तो यातायात के नियमों का पालन करें
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर के स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एआरटीओ ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। विधायक ने नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, एसडीएम सुरेंद्र कुमार यादव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह व प्राचार्य डॉ एसएल पाल ने स्वामी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।
एआरटीओ अमिताभ राय ने कहा एनएच 24 कानपुर-हमीरपुर-कबरई सबसे व्यस्ततम 10 मार्गों में से एक है। कहा अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी से होतीं हैं। कहा सड़क के नियमों का पालन कर सुरक्षित रहा जा सकता है।
छात्र दीपक व छात्रा सिमरन ने अपने विचार रखे। विधायक ने परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा पुस्तिका का विमोचन किया। सड़क सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह, सदस्य डॉ एएन शुक्ला, डॉ आरबी शर्मा, डॉ दुर्गेश पटेल व डॉ दीपक सिंह रहे।