सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव का उद्घोष
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर के शिवालयों में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर हर हर महादेव का उद्घोष गूंज उठा। सुबह से हुई जोरदार बारिश भी शिव भक्ताओं की आस्था नहीं डिगा पाई। सुबह से मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ रही।
श्रावण मास के सोमवार का शिव पूजन में अत्याधिक महत्व है। सोमवार तड़के से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए मंदिरों में पहुंचे। जहां भगवान शिव का दूध व जल से अभिषेक किया।
बेलपत्र व धतूरा चढ़ाते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की। आस्थावानों ने सोमवार को वृत भी रखा। नगर के महाभारतकालीन चौपरा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। वहीं अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा की।