राठ में बाइक फिसलने पर कई फिट घिसटा युवक और हो गई मौत
सड़क पर आए मवेशी को बचाने में बाइक फिसलने से युवक की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ-हमीरपुर मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नीचे अन्ना मवेशी को बचाने में बाइक फिसलने से युवक की मौत हो गई। मृतक घर आए रिश्तेदार को उनके गांव छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव निवासी सोनू अहिरवार ने बताया उनके चचेरे भाई चंद्रप्रकाश उर्फ मोनू अहिरवार (30) के यहां इटैलिया राजा गांव से रिश्तेदार आए थे। शुक्रवार को मोनू पड़ोसी की बाइक लेकर रिश्तेदार को भेजने इटैलिया बाजा गांव गए। जहां से देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे।
हमीरपुर मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नीचे सड़क पर सामने अन्ना मवेशी आ गया। जिसे बचाने में वह बाइक से नियंत्रण खो बैठे। अनियंत्रित बाइक सड़क पर फिसल गई। वह बाइक के साथ काफी दूर तक घिसटते चले गए व गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीरों से परिजनों को जानकारी हुई।
मौके पर पहुंचे परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से खून से लाथपथ मोनू को सीएचसी ले गए। सीएचसी में जांच के बाद डॉ एमपी सिंह ने मृत घोषित कर दिया। करीब 15 साल पहले मृतक के पिता पलटू अहिरवार की मौत हो गई थी। परिवार के भरण पोषण के लिए वही एकमात्र सहारा थे।
मृतक के नाम पर डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है। राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत पर मां प्रेमवती, पत्नी बबली, पुत्र अनिकेत (6), आयुष (3) का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


1xbet промокод
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/sk/register-person?ref=OMM3XK51
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.