राठ में किराने की दुकान से हुई एक लाख की चोरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में चोरों ने किराने की दुकान का ताला तोड़ दिया। सिगरेट, गुटका सहित करीब 90 हजार रुपये कीमत का सामान, 7 हजार रुपये नगद व 5 हजार के कूपन चोरी कर लिए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर दी है।
राठ नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी जीतेंद्र सिंह परिहार ने बताया मझगवां रोड पर किराने की दुकान किए हैं। सोमवार रात दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह पड़ोसियों ने फोन कर दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर देखा दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
बताया चोर राजश्री गुटका, किसान गुटका, सिगरेट, नमकीन व गोलक में पड़े 7 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। बताया चोर दुकान में रखे 5 हजार रुपये कीमत के कूपन भी ले गए। बताया चोरों ने करीब एक लाख की चपत लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.