क्षेत्रीयहमीरपुर

रात भर झाड़ियों में पड़ा तड़पता रहा राजमिस्त्री और हो गई मौत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ में टाइल्स पत्थर का काम देखने गए राजमिस्त्री की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में रात भर सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े रहे। सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

 

 

 

जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया छोटे भाई जीतेंद्र कुमार (32) टाइल्स पत्थर लगाने का काम करते थे। गुरुवार को इटकौर गांव में काम देखने गए थे। देर शाम इटकौर निवासी तेज सिंह की बाइक लेकर अपने घर लौट रहे थे। उरई मार्ग पर मसगवां के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

 

 

 

 

 

वाहन की टक्कर लगने पर जीतेंद्र कुमार बाइक सहित सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। रात भर उसी अवस्था में पड़े तड़पते रहे। पता नहीं कितनी देर तड़पने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सुबह राहगीरों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक हेलमेट नहीं पहने थे जिससे सिर में गंभीर चोट आई।

 

 

 

 

मृतक राजमिस्त्री के पिता सुरेश राजपूत के नाम पर 15 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर मृतक अपने पिता व भाईयों योगेंद्र व रेहिंद के साथ खेती में भी हाथ बंटाते थे। अपने पीछे मां रामजानकी, पत्नी प्रवेश, पुत्र आर्यांश (2) व 7 माह के पुत्र बृजकिशोर को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। कोतवाल भरत कुमार ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।

One thought on “रात भर झाड़ियों में पड़ा तड़पता रहा राजमिस्त्री और हो गई मौत

  • Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!