क्षेत्रीयहमीरपुर

मतदाताओं में गहरी पैठ बना रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीलू महाराज

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Rajesh Kumar Sharma alias Neelu Maharaj, candidate for the post of Rath Municipality President
Rajesh Kumar Sharma alias Neelu maharj

Hamirpur, UP ; राठ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी से राजेश कुमार शर्मा उर्फ नीलू महाराज मैदान में हैं। अपने सरल स्वभाव व मृदु व्यवहार से मतदाताओं में गहरी पैठ बना रहे हैं। घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट और स्पोर्ट की अपील कर रहे हैं।

 

 

 

 

Rajesh Kumar Sharma alias Neelu Maharaj, candidate for the post of Rath Municipality President
Rajesh Kumar Sharma alias Neelu Maharaj

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश शर्मा उर्फ नीलू महाराज ने कहा अपने जीवन में सत्य व न्याय के लिए संघर्ष किया है। अब नगर के विकास का सपना लेकर एक नई जंग में उतरे हैं। यदि जनता उन्हें मौका देती है तो नगर को आदर्श व विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा यदि वह चुनाव जीतते हैं तो प्रत्येक नगरवासी अध्यक्ष होगा। लोग कांग्रेस प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद कर स्वागत कर रहे हैं।

 

 

 

 

Rajesh Kumar Sharma alias Neelu Maharaj, candidate for the post of Rath Municipality President
Rajesh Kumar Sharma Neelu Maharaj

बता दें कांग्रेस प्रत्याशी नीलू महाराज वर्षों से रोहनियां मंदिर के आस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। राठ के रामलीला मैदान के समीप स्थित रोहनियां मंदिर प्राचीन व पुरातत्व महत्व का है। नीलू महाराज इसी मंदिर के संरक्षक हैं व न्यायालय के माध्यम से मंदिर के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। मंदिर में ही मौन साधना केंद्र भी संचालित करते हैं।

One thought on “मतदाताओं में गहरी पैठ बना रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीलू महाराज

  • Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!