राठ में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को घर में घुस कर गोली से उड़ाया
नेहा वर्मा, संपादक ।

Hamirpur, UP ; राठ में सिरफिरे आशिक ने प्यार में नाकाम होने पर प्रेमिका को उसके घर में घुस कर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर अवैध तमंचे से गोली मार दी। उपचार के लिए ग्वालियर ले जाते समय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को दो तमंचों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मामला है राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव का। गांव के पूर्व प्रधान चेतराम अहिरवार ने बताया मंगलवार रात परिवार के संजू की बरात महोबा जनपद के कुलपहाड़ गयी थी। वह अपने पुत्र रामकुमार व नाती रविंद्र के साथ गांव से महोबा के कुलपहाड़ एक बरात में गए थे। घर पर उनकी पत्नी श्यामबाई, बहू चैना व नातिन पूजा (22) तीनों छत पर सो रहीं थीं।
यह भी पढ़ें – रीता ने सुनीता की मांग में भरा सिंदूर, समलैंगिक विवाह के मंसूबे पर कोर्ट के आदेश ने फेरा पानी
रात करीब 12 बजे गांव का दीपक मकान के पीछे से उनके घर में घुस गया। आरोपी पूजा को जबरन अगवा कर अपने साथ ले जाने लगा। पूजा द्वारा शोर मचाने पर श्यामबाई व चैना बचाने पहुंचीं। आरोपी ने अवैध तमंचे से पूजा को गोली मार दी। पीठ से होते हुए गोली पेट फाड़ कर निकल गई। महिलाओं ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया पर वह मारपीट कर भाग निकला।
यह भी पढ़ें – रीता ने सुनीता की मांग में भरा सिंदूर, समलैंगिक विवाह के मंसूबे पर कोर्ट के आदेश ने फेरा पानी
घायल पूजा को ग्रामीणों की मदद से राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। हालात में सुधार न होने पर झांसी से ग्वालियर रेफर किया गया। पर ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। वहीं आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपने घर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें – प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, सीओ पीके सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने कहा आरोपी को हिरासत में लेकर तमंचा बरामद कर लिया है। पूंछतांछ में सामने आया कि युवक व युवती में तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने युवती का रिश्ता गरौठा में तय कर दिया था। 22 जून की शादी थी। इसी बात से आक्रोशित युवक ने हत्या कर दी।
Pingback: टैक्सी से गिरकर घायल श्रमिक की इलाज के दौरान मौत - Virat News Nation
Pills information leaflet. Long-Term Effects.
buy cytotec
Actual trends of medication. Get here.
Pingback: सिरफिरा बोला, तूं मेरी न हुई तो किसी और कि होने न दूंगा, और मार दी गोली - Virat News Nation
Pingback: कांशीराम कालोनी में भाजपा प्रत्याशी को मिला प्यार व आशीर्वाद - Virat News Nation
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?