राठ के सर्वेश अपहरण व हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, चार की धड़पकड़ में लगी पुलिस
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर से बारह दिन पूर्व अपह्रत युवक का दो दिन बाद जंगल से शव मिला था। युवक की लाठियों से पीट पीट कर हत्या की गई थी। मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस की जांच में चार अन्य आरोपियों का भी खुलासा हुआ। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
18 जुलाई को मझगवां थाने के गोहानी गांव के जंगल में राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सर्वेश अहिरवार (19) का शव मिला था। सर्वेश का 16 अगस्त को घर के पास से अपहरण किया गया था। आरोपियों ने तीन लाख की फिरौती मांगी थी। शव मिलने पर मृतक के दादा जगमोहन ने कुल्हैंड़ा के आलोक, बंगरा के जीतेंद्र, गोहानी के भानसिंह उर्फ किल्टा व प्रवेंद्र के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण करने व मारपीट कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी शुभम पटेल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कीं थीं।
अपर एसपी अनूप कुमार ने बताया जांच में सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी प्रेमनारायण उर्फ पीलू उर्फ प्रिंस सोनी, गोहानी के प्रीतम, झांसी के धवारी निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू व सुमेरपुर के पंधरी निवासी लोकेंद्र यादव उर्फ कारतूस के नाम सामने आए। शनिवार को पुलिस ने प्रवेंद्र व प्रेमनारायण सोनी को जराखर रोड बाईपास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस टीम को देख गालीगलौज व टीम पर फायरिंग की थी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोचने में कामयाबी पाई। खानातलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस मिले।
रविवार को पुलिस ने प्रीतम व चन्द्रपाल उर्फ चन्दू को राठ के ही चरखारी रोड पर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया। प्रीतम के कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस मिला। बताया चारों ने सर्वेश के अपहरण व मारपीट कर हत्या का जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल विनोद कुमार राय, एसओजी प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी, एसआई पंकज तिवारी, एसओजी आरक्षी कृष्ण कुमार, उमाशंकर शुक्ला, अमित कुमार, अमर बहादुर, शक्ति सिंह, विशाल साहू, सुनील मौर्य शामिल रहे।
पुलिस की मानें तो आरोपियों का है लंबा आपराधिक इतिहास है। आरोपी प्रवेंद्र सिंह के खिलाफ हमीरपुर व महोबा जनपदों के विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनारायण के खिलाफ हमीरपुर व महोबा जनपदों में दस मुकदमे दर्ज हैं। एसपी हमीरपुर द्वारा दोनों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। प्रीतम सिंह पर हमीरपुर महोबा के थानों में 7 व चंद्रपाल पर हमीरपुर व झांसी में तीन मुकदमे दर्ज हैं।