राठ में डॉक्टर के घर से गहने व नगदी हुई चोरी, पूरा परिवार गया था गांव
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में रहने वाले प्राइवेट डॉक्टर के घर से चोरों ने नगदी सहित सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए। घटना के वक्त डॉक्टर परिवार सहित पैत्रिक गांव गए थे। चोरों ने कमरों व किचिन के ताले भी तोड़ दिए। डॉक्टर ने पड़ोसी पिता पुत्र पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी।
राठ नगर के जलालपुर रोड पठानपुरा मोहल्ला निवासी डॉ धीरेंद्र राजपूत ने बताया प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं। जरिया थाना क्षेत्र में दांदो उनका पैत्रिक गांव है। बुधवार को परिवार सहित अपने गांव गए थे। शुक्रवार शाम उनका ममेरा भाई सचिन घर पहुंचा। जहां दरवाजा खुला देख फोन पर जानकारी दी। लौट कर देखा तो कमरे के ताले टूटे मिले।
डॉक्टर ने बताया चोर घर में रखे दस हजार रुपये सहित सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, पायलें चोरी कर ले गए। घर का सामान अस्तव्यस्त कर दिया। डॉक्टर ने पड़ोसी पिता पुत्र पर चोरी करने का आरोप लगाया। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार राय ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.