मजदूरी से नहीं हो रहा था परिवार का गुजारा, बेबसी में चूमा मौत का फंदा
नेहा वर्मा, संपादक ।
बेबसी और लाचारी इंसान से जिंदगी का मोह छीन लेती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से। जहां एक मजदूर ने फंदा लगा अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मृतक के परिजनों का कहना है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में देवीदीन कुशवाहा (41) ने शुक्रवार सुबह घर की कच्ची अटारी में बेटी के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब तक परिजनों की नजर पड़ी उसकी मौत हो चुकी थी। बड़े भाई बलराम कुशवाहा ने बताया मृतक देवीदीन के नाम पर मात्र आधा बीघा जमीन है। परिवार में पत्नी सावित्री, दो पुत्रियां रजनी (15), रचना (11) व पुत्र दीपक (9) हैं। बड़ी बेटी खुशबू का विवाह हो चुका है।
मृतक देवीदीन मजदूरी कर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाता था। रहने के लिए कच्चा मकान था। जो थोड़ी बहुत बचत थी वह बेटी की शादी में खर्च हो चुकी थी। मजदूरी कभी मिलनी कभी नहीं मिलनी। इन परिस्थितियों में बीवी बच्चों का पेट भरना भी मुश्किल हो रहा था। परिजनों का कहना है कि इन्हीं हालातों से ऊब कर देवीदीन ने मौत को गले लगाया है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
you May Like this 👉
तालाब में कपड़े धुलने गई थी किशोरी, आकाश से उतरी मौत ने लपक लिया
तालाब की गहराई में समा गया नवीं कक्षा का छात्र, हादसे की वजह जान सब हो गए हैरान
टेढ़े-मेढ़े पंजे (क्लबफुट) वाले बच्चों का जिला अस्पताल हमीरपुर में होगा मुफ्त उपचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरुआ सुमेरपुर में एचयूएल की अल्ट्रा माडर्न फैक्टरी का उद्घाटन किया
राठ में सर्राफा व्यापारी की दुकान में की तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज