एक माह पहले हुई शादी, गर्भ में चार माह का बच्चा, फिर हुआ जमकर बवाल
नेहा वर्मा, संपादक ।
शादी के एक माह बाद विवाहिता को पता चला कि उसके गर्भ में चार माह का बच्चा पल रहा है। जानकारी होने पर ससुराली उसे मायके में छोड़ गए। नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के घर पहुंच गर्भवती करने का उलाहना देते हुए जमकर हंगामा किया। प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते मई माह में उसका विवाह कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में हुआ था। शादी के बाद अचानक उल्टियां होने पर उसकी हालत खराब हो गई। ससुरालियों ने जांच कराई। जिसमें वह चार माह के गर्भ से निकलीं। गर्भवती होने की जानकारी पर उसके होश उड़ गए। वहीं ससुराली भी दूसरे का गर्भ लेकर आई बहू को मायके छोड़ आए।
नवविवाहिता का आरोप है कि पड़ोसी गांव के युवक से उसका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं पिता ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी। कोख में प्रेमी का बच्चा होने का उलाहना देने प्रेमी के घर गई। जहां प्रेमी व उसके परिजनों द्वारा दुत्कारने पर वह भड़क उठी।
Comments are closed.