बाइक न देने पर पड़ोसियों ने घर में घुस कर की मारपीट
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बाइक न देने पर पड़ोसी ने घर में घुस कर जमकर मारपीट की। मारपीट में तीन महिलाओं सहित एक ही घर के चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें – पड़ोसी द्वारा पत्नी से गालीगलौज करने पर आहत युवक ने की आत्महत्या
राठ कोतवाली क्षेत्र के पथनौड़ी गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को उनके पड़ोसी ने कहीं जाने के लिए बाइक मांगी। जब उन्होंने बाइक देने से इंकार किया तो पड़ोसी भड़क गया। आरोप है कि पड़ोसी ने मौके पर अपने परिजनों को बुला लिया। सभी एकराय होकर उनके घर में घुस गए।
यह भी पढ़ें – राठ में कटर से दरवाजा काट घर में घुसे चोर, 80 हजार रुपये नगद सहित जेवर चोरी
आरोप है कि घर में घुस कर उनकी मां शीला देवी, पत्नी रजनी, बहन भारती व भाई जीतेंद्र के साथ लाठियों से मारपीट की। मारपीट में उक्त चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Comments are closed.