क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में नकाबपोशों ने युवक को पीटा, सोने की चैन व पर्स छीनने का आरोप

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

वीडियो में देखें पीड़ित युवक ने क्या कहा 👇

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में बाइक सवार दो नकाबपोशों ने युवक के साथ मारपीट की। युवक ने एक आरोपी को पहचानने का दावा किया है। कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें – होली के बहाने हुड़दंग को नहीं किया जाएगा माफ, मिलेगी सख्त सजा

 

 

राठ नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे गल्ला मंडी के पास नहर बाईपास पर खड़े थे। तभी शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो लोगों ने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने उनके गले में पड़ी सोने की चैन व जेब से पर्स छीन लिया। पर्स में 17 सौ रुपये पड़े थे।

 

 

यह भी पढ़ें – दो घरों में लगी आग से गृहस्थी सहित नगदी व अनाज जलकर राख हुआ

 

 

पीड़ित युवक ने बताया कि उक्त लोग चेहरे को तौलिया से ढके थे। हाथापाई में एक की तौलिया हटने पर उन्होंने पहचान लिया। धर्मेंद्र ने बताया कि एक आरोपी अतरौली धगवां गांव निवासी है। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!