जेसीबी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
सब्जी खरीदने बाजार जा रहे हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र निवासी युवक की बाइक में पीछे से जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। साथी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी कामता प्रजापति ने बताया कि परिवार सहित ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। जबकि उनके छोटे पुत्र शिवकुमार (18) दोस्तों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में टाइल्स कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार सुबह शिवकुमार बाइक से सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रही जेसीबी मशीन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जेसीबी की टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। शनिवार सुबह शव गांव पहुंचने पर हड़कंप मच गया। युवक की मौत पर मां गेंदारानी, बड़े भाई भरत कुमार व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।