क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ डिपो की बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का राठ डिपो जनपद में सबसे ज्यादा कमाई देने वाला डिपो है। जिसके बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव है। डिपो परिसर में जलभराव व गंदगी की समस्या से यात्रियों को जूझना पड़ता है। वहीं जर्जर बसे कहीं भी रास्ते में दगा दे जातीं हैं। शनिवार को दिल्ली जा रही राठ डिपो की बस के अगले हिस्से में अचानक आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई।

 

 

 

 

राठ डिपो से एक बस शनिवार शाम सवारियां लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। नगर के आंबेडकर चौराहा पहुंचते ही बस में आग लग गई। इंजन के पास से धुंआ निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री बस से उतर कर भागने लगे। चालक व परिचालक ने अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग पर बुझाई। बस को रोडवेज डिपो वापस ले गए। स्टेशन इंचार्ज विजय नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि वायरिंग में स्पार्किंग हुई थी। बस की जली हुई वायरिंग सही कर गंतव्य पर रवाना कर दिया है।

error: Content is protected !!