ग्रामीणों से मिले एसपी कमलेश दीक्षित, दिया सुरक्षा का भरोसा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र का मझगवां थाना क्षेत्र झांसी जनपद की सीमा के करीब है। दूरस्थ थाना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित विशेष नजर रख रहे हैं। शनिवार को मझगवां गांव का भृमण किया। ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
मझगवां थाना पहुंचे एसपी कमलेश दीक्षित ने थाना दिवस में लोगों की समस्याएं सुनीं। गांव के भ्रमण में ग्रामीणों से बात कर शांति पूर्वक मतदान में सहयोग की अपील की। कहा कि निर्भीक व निष्पक्ष होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बूथ पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा, सीओ अभय नारायण राय, एसओ पंधारी सरोज आदि मौजूद रहे।