हमीरपुर; शिविर लगा स्कूली छात्र छात्राओं को बताए यातायात के नियम
विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल में यातायात जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। जिसमें सीओ अभय नारायण राय ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। वहीं सीओ ने छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी।
राठ सीओ अभय नारायण राय ने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना अपराध है। बच्चों को बाइक, स्कूटर से स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक हेलमेट जरूर पहनें। जल्दबाजी के चक्कर में अपने व बच्चों के जीवन से खिलवाड़ न करें। सीओ ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर बाईं ओर चलना चाहिए।
स्कूल के प्रबंधक एस धनबालन ने सड़क पर व सड़क किनारे मिलने वाले यातायात नियमों से संबंधित संकेतों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित घर पहुंचें। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी संजय मिश्रा, यातायात कांस्टेबल अवधेश कुमार, उपप्रधानाचार्य रूबन धर्मराज, धर्मेंद्र शर्मा, साजिदा खातून आदि मौजूद रहे।