उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

हमीरपुर; पहले मंगेतर को चाकू से गोदा, फिर उसी की चुनरी से फांसी पर झूल गया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में मझगवां थाने के इटौरा गांव में युवक ने अपनी मंगेतर को खेत पर मिलने के लिए बुलाया। जहां किसी बात पर विवाद होने से आक्रोशित हो युवती पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगेतर के गले से दुपट्टा छीन कर बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं युवती को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जुड़वां बच्चों को ग्यारह दिन में दिलाई कुपोषण से निजात

 

इटौरा गांव निवासी बृजमोहन पुत्र मथुराप्रसाद ने बताया कि उनके बड़े भाई घनाराम जोशी परिवार सहित इटावा के ईंट भट्टों में मजदूरी करते हैं। घनाराम की पुत्री ज्योति (18) उनके साथ रहतीं हैं। करीब तीन साल पूर्व ज्योति का रिश्ता जालौन के सैदनगर निवासी उमाशंकर के पुत्र देवेंद्र के साथ तय किया था। अभी दोनों की शादी नहीं हुई है। बृजमोहन ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे ज्योति अपनी चचेरी बहन सरोज को लेकर खेत पर चारा काटने गईं थीं। कुछ देर बाद ज्योति के मंगेतर देवेंद्र भी बाइक से खेत पर पहुंच गए। सरोज ने बताया कि उनकी बहन ज्योति व देवेंद्र करीब दो घंटे तक कुछ दूर खेतों में बबूल के पेड़ के नीचे बैठे रहे।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; भारतीय किसान यूनियन ने कैंडल मार्च निकाल शहीद सैनिकों व किसानों को दी श्रद्धांजलि

 

इसी बीच दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित देवेंद्र ने अपने बैग से सब्जी काटने वाला चाकू निकाल कर ज्योति पर हमला कर दिया। चाकू लगने से ज्योति लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। बीचबचाव करने पहुंची सरोज के हाथ में भी चाकू से जख्म हो गया। देवेंद्र ने उसे भी चाकुओं से गोदने की धमकी दी जिस पर वह चीख पुकार मचाती हुई परिजनों को बुलाने दौड़ी। इसी बीच देवेंद्र ने ज्योति के गले से दुपट्टा निकाल कर बबूल के पेड़ से फांसी लगा ली। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे देवेंद्र की मौत हो चुकी थी।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; स्वामी ब्रम्हानंद जी के सपने को साकार करने में जुटा लक्ष्य परिवार, पिछड़े क्षेत्र में जला रहे शिक्षा की अलख

 

वहीं गंभीर रूप से घायल ज्योति को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डाॅक्टर भरत राजपूत ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। डाॅक्टर ने बताया कि युवती के गले, कान के नीचे व पेट के पास चाकू के घाव हैं। वहीं मझगवां एसओ रामजीत सिंह गौड़ ने कहा कि घटना स्थल राठ कोतवाली क्षेत्र में आता है। वहीं राठ कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि युवक की मौत हो चुकी है। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें – यूपी; इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों की खैर नहीं, सर्च करते ही पुलिस के पास पहुंचेगा मेसेज

मृतक देवेंद्र गुजरात में रह कर मजदूरी करता था। बुधवार को अपनी मंगेतर से मिलने आया था। जहां दोनों ने करीब दो घंटे तक एक साथ वक्त बिताया। इस बीच सरोज को कहीं से भी यह नहीं लगा कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। देवेंद्र मंगेतर से मिलने के लिए अपने बैग में चाकू लेकर क्यों आया यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। वहीं घायल ज्योति की हालत कुछ बताने लायक नहीं है। देर शाम तक मृतक का शव पेड़ पर झूल रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!