राठ; राजेश अग्रवाल बने किराना कल्याण समिति के अध्यक्ष
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित उत्सव पैलेस में किराना कल्याण समिति राठ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने की। बैठक में किराना कल्याण समिति के अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। चुनाव में किराना व्यापारी राजेश अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया। उनके सामने कोई दूसरा प्रत्यासी न होने पर सर्वसम्मति से समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष चुने जाने पर व्यापारियों ने राजेश अग्रवाल को फूल मालाओं से लाद कर बधाई दी।
यह भी पढ़ें – यूपी; मुस्लिम युवती इकरा अनवर ने कहा श्री राम हमारे पूर्वज हैं, हाथ में गुदवाया श्री राम का चित्र
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने पद की शपथ लेते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करेंगे। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। नगर अध्यक्ष काशीप्रसाद गुप्ता ने बुधवार की साप्ताहिक बंदी का पालन करने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने मई माह में वृंदावन में होने वाले प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने की अपील की। निर्वाचन समिति में काशीप्रसाद गुप्ता, प्रमोद बजाज, जगदीश आनंद, राम समुद्र साहू, बबलू अग्रवाल, राजेंद्र माहेश्वरी, शिवचरण सोनी, प्रदीप गुप्ता, केदार गुप्ता सहित 14 लोग रहे।