क्षेत्रीयहमीरपुर

Young man found dead: कोटा से राशन लेने गया युवक रास्ते में मृत मिला

Spread the love

Young man found dead: सरकारी राशन (कोटा) की दुकान से राशन लेने गया युवक रास्ते में मृत मिला। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: मुस्करा थाने के बसवारी गांव निवासी युवक घर से राशन लेने जाने की बात कहकर बाइक से निकला। देर शाम रास्ते में उसका शव मिला। बाइक सवार उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल है। जिसे राठ सीएचसी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें  100 में दो-चार ही पवित्र लड़कियां? – Premananda Maharaj Controversial Statement से मचा बवाल

 

बसवारी गांव निवासी सत्यम अनुरागी ने बताया कि उनका बड़ा भाई शिवम अनुरागी (21) बृहस्पतिवार दोपहर राशन लेने के लिए बाइक से कोटा जाने की कहकर निकला था। शाम को सूचना मिली कि खरेला मार्ग पर किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। भाई के साथ गांव का राजकुमार (22) था जो गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें  Saiyaara Movie देख प्रेमिका से हुआ झगड़ा, युवक ने की आत्महत्या या हुई हत्या? जानिए कानपुर की हैरान कर देने वाली लव स्टोरी का पूरा सच

Young man found dead: घायल युवक  को सीएचसी से मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। बताया कि भाई गहरौली के एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। अभी अविवाहित था। पिता बृजेश कुमार, मां कमलेश कुमारी हैं। मुस्करा थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!