चित्रकूट से जल लेकर आएंगे कांवड़िये चौपरेश्वर धाम में करेंगे अभिषेक
Kanwar Yatra Chitrakoot Rath: राठ में नवयुवा कांवड़ यात्रा निकालेंगे। चित्रकूट से जल लेकर आएंगे और चौपरेश्वर धाम में भोले बाबा का अभिषेक करेंगे।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ में कोटबाजार सराफा लाइन के व्यापारी चित्रकूट धाम से जल लाकर चौपरेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर अनुमति मांगी है। वहीं विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी को कार्यक्रम की रूपरेखा सौंपी है।
दीपक सोनी, शुभम सोनी, सिद्धगोपाल, जयेंद्र जड़िया, शिवम सोनी, मनोज, कौशल, रितिक, सुरेश सोनी, बबलू आदि ने बताया कि 28 जुलाई सुबह करीब 2 बजे सौ कांवड़ियों का जत्था चित्रकूट के रामघाट से जल लेकर चलेगा। भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होते हुए धनौरी से राठ पहुंचेगा। चौपरा मंदिर में जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन होगा। बताया कि यात्रा (Kanwar Yatra Chitrakoot Rath) में एक डीजे व दो ड्रोन कैमरा रहेंगे।