बिजली के पोल से चिपक कर युवक की मौत, बारिश में दौड़ रहा था तेज करंट
Electric current electric pole: जोरदार बारिश में बिजली के खंभे में दौड़ रहे तेज करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक झुलस गया। परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तेज बारिश के चलते खंभे में करंट उतरा था।
यह भी पढ़ें Parents Alert: बच्चों में बढ़ रहा Silent Heart Attack, इन लक्षणों को न करें नजर अंदाज़
मझगवां थाने के लिधौरा गांव निवासी पुष्कर नायक ने बताया कि बुधवार शाम तेज बारिश में घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में करंट उतर आया। तभी उनका भाई ब्रजकिशोर नायक (30) घर के बाहर निकला। खंभे के पास पहुंचते ही तेज करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा। परिजनों ने किसी तरह उसे खंभे से अलग किया।
युवक को नौरंगा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित (Electric current electric pole) कर दिया। बताया कि पिता रामचंद्र नायक की कैंसर से मौत हो गई थी। मां जानकी भी कैंसर से पीड़ित हैं। बताया कि भाई अविवाहित था और उसके नाम पर एक एकड़ कृषि भूमि का पट्टा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है