उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम

Spread the love

villagers blocked Bundelkhand Expressway: डेढ़ माह में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में दिनदहाड़े वृद्ध किसान की अज्ञात लोगों ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। डेढ़ महीने पहले इसी परिवार की महिला की हत्या कर दी गई थी। जबकि उसके पति व बेटी पर जानलेवा हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें  राखी बांधती थी नेहा वह तौफीक निकला हैवान, बुरका पहन कर 5वीं मंजिल से फेका

डेढ़ माह में दो हत्याओं से गांव में दहशत

चिल्ली में डेढ़ माह में हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले 22 मई की रात गांव के अनिल, उसकी पत्नी गीता व बेटी शानवी पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें गीता की मौके पर ही मौत हो गई थी। अनिल की लंबे इलाज के बाद जान बची। पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को अनिल के पारिवारिक दादा विजय बहादुर की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। डेढ़ माह में दो हत्याओं से गांव में दहशत का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें  राठ में दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

villagers blocked Bundelkhand Expressway: ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम

हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 5.30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रस वे पर जाम लगा दिया। भीषण बारिश में ग्रामीण एक्सप्रेस वे पर बैठे रहे। जाम की सूचना पर सीओ राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल रामआसरे सरोज, राठ, मझगवां, मुस्करा व जरिया थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने लाठियां पटकर ग्रामीणों को खदेड़ा और जाम खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!