Hamirpur News : पत्नी के साथ ऑटो से जा रहे युवक ने ट्रक के सामने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होकर पत्नी व बच्चों के साथ ऑटो से लौट रहे युवक ने ट्रक के सामने छलांग लगा दी। ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : आसमान से खेत में गिरी एक डिवाइस, गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ी गई थी
भरुआ सुमेरपुर के बेलाही बाजार निवासी संगीता ने बताया कि अपने मायके भमई गांव में एक शादी में शामिल होने गयीं थीं। शनिवार को पति संतोष कुमार अनुरागी (38) व बच्चों के साथ ऑटो से वापस घर लौट रहीं थीं। सिसोलर थाना अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप के पास पति संतोष भरुआ की ओर से आ रहे ट्रक के सामने कूद गया। ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया और मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल
संगीता ने बताया कि उसका पति शराब का लती था। शराब पीने को लेकर आये दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता था। बताया कि घर से निकलते समय पति ने जान देने की बात कही थी। पर उसे क्या पता था कि पति हकीकत में अपनी जान दे देगा। अपने पीछे पत्नी व तीन मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच व वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।