Hamirpur News : सफाईकर्मी ने प्रधान पति पर लगाया अश्लील बातें व छेड़छाड़ करने का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान के पति पर अश्लील बातें व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनके पति के साथ गालीगलौज की। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : महिला के मुंह में कपड़ा लगाकर की छेड़छाड़, बचाने पहुंचे पति व देवर को पीटा
राठ नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी हैं। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान का पति उनसे अश्लील बातें कर छेड़खानी करता है। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज करता है व धमकी देता है।
यह भी पढ़ें प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, फिर लापता हो गई प्रेमिका
महिला सफाईकर्मी ने बताया कि प्रधान पति की हरकतों से तंग आकर उन्होंने काम बन्द कर दिया और पति को काम पर भेजने लगीं। आरोप है कि आरोपी ने उनके पति को भी जातिसूचक गालियां दीं। जिसकी उनके पास ऑडियो रिकार्डिंग भी है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।