मकान का ताला तोड़ा, चोरी की और दूसरा ताला लगाकर चले गए चोर
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के परा गांव में चोर श्रमिक के सूने घर में ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने घर में रखे जेवरात, नकदी व बाइक चोरी कर ली। चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और चोरी करने के बाद दूसरा ताला लगा गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
परा गांव निवासी हल्के ने बताया कि परिवार सहित आगरा के ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। घर पर ताला लगा रहता है। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर उनके घर को निशाना बनाया। बताया ताला तोड़कर घर में घुसे चोर चांदी के जेवरात, रुपये व बाइक चोरी कर ले गए। सोमवार रात वह आगरा से घर पहुंचे। देखा तो किसी ने उनके मकान का ताला बदल दिया था। ताला तोड़कर अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
हल्के ने बताया कि चोर बक्से में रखी चांदी की जंजीर, बिछिया, चूड़ी, तीन हजार रुपये व घर में खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। बताया कि चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरी करने के बाद दूसरा ताला लगाकर भाग गए। जब उन्होंने अपनी चाभी लगाई तो ताला नहीं खुला। जिसके बाद दूसरा ताला लगा होने की जानकारी पर ताला तोड़कर अंदर गए। वहीं कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।