क्षेत्रीयहमीरपुर

मकान का ताला तोड़ा, चोरी की और दूसरा ताला लगाकर चले गए चोर

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के परा गांव में चोर श्रमिक के सूने घर में ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने घर में रखे जेवरात, नकदी व बाइक चोरी कर ली। चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और चोरी करने के बाद दूसरा ताला लगा गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।

 

 

यह भी पढ़ें  Monalisa की बहन Ishika की खूबसूरत आँखों पर फिदा हुए फैंस – बोले, “Mahakumbh Viral के बाद इन्हें भी बड़ा ब्रेक मिलना चाहिए

 

 

परा गांव निवासी हल्के ने बताया कि परिवार सहित आगरा के ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। घर पर ताला लगा रहता है। इसी बीच चोरों ने मौका पाकर उनके घर को निशाना बनाया। बताया ताला तोड़कर घर में घुसे चोर चांदी के जेवरात, रुपये व बाइक चोरी कर ले गए। सोमवार रात वह आगरा से घर पहुंचे। देखा तो किसी ने उनके मकान का ताला बदल दिया था। ताला तोड़कर अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

 

 

यह भी पढ़ें  India’s First Female Railway Porter: संध्या मारवी की संघर्ष और सफलता की कहानी | Katni Railway Station

 

हल्के ने बताया कि चोर बक्से में रखी चांदी की जंजीर, बिछिया, चूड़ी, तीन हजार रुपये व घर में खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। बताया कि चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरी करने के बाद दूसरा ताला लगाकर भाग गए। जब उन्होंने अपनी चाभी लगाई तो ताला नहीं खुला। जिसके बाद दूसरा ताला लगा होने की जानकारी पर ताला तोड़कर अंदर गए। वहीं कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!