खेलकूद प्रतियोगिता: दौड़ में अंजली और अजय बने विजेता, होनहारों को किया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: राठ में हमीरपुर रोड स्थित मिनी स्टेडियम में राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज सरसई की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। समापन पर पुरस्कार वितरण कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें राठ के ऐतिहासिक चौपरेश्वर मंदिर में पहुंचे डीएम व एसपी, महाशिवरात्रि की तैयारियां देखीं
मुख्य अतिथि बृजेंद्र सोनी भोले ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। छात्रों ने मशाल व संस्थान के झंडे के साथ मार्च पास्ट किया। शतरंज, बेडमिंटन, बालीवाल, दौड़, शाटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन आदि खेल हुए। सौ मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में छात्र अजय कुमार, सौ व दो सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में छात्रा अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें राठ कोतवाली गेट पर हाईवोल्टेज ड्रामा, अवैध संबंध के आरोप में दो पक्षों की महिलाएं आपस मे भिड़ीं
ऐथलीट में निर्णायक धर्मेंद्र यादव रहे। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र साहू, शीतू सेंगर ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ वंदना गुप्ता, विभागाध्यक्ष केमिकल इंजीनियरिंग सतीश कुमार, अतुल कुमार पांडेय, डॉ रंजू शर्मा, मृदुल कृष्णम, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, नितिन त्यागी, शोभित दीक्षित, नीरज कुमार, धर्मेश कुशवाहा, अनुराग शंकर पांडेय आदि रहे।