क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News: जेईई मेंस में क्वेस्ट फ़ॉर एजुकेशन राठ के बच्चों ने फहराया परचम

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News: आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में राठ के जलालपुर रोड स्थित कोचिंग संस्थान क्वेस्ट फ़ॉर एजुकेशन के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। संस्थान संचालक और शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर मुंह मीठा करा उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं राठ के क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के दो बच्चों ने भी सफलता पाई है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: एक ही साड़ी से लटके मिले पति पत्नी के शव, दो साल पहले हुई थी शादी

 

 

क्वेस्ट फॉर एजुकेशन के डायरेक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि संस्थान के छात्र अयान खान ने 98.9, अभिषेक गुप्ता ने 94.48, हर्ष राजपूत ने 94 और अश्वनी पुरवार ने 93.53 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बताया की कुछ बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल पाए हैं। बच्चों का मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दीं। शिक्षक सर्वेश राजपूत, रवि गुप्ता, आशीष गुप्ता, नरेश राजपूत, नीरज राजपूत, प्रज्ञा अग्रवाल आदि रहे। वहीं क्राइस्ट कान्वेंट के फाउंडर एस धनबालन व प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल ने बताया कि छात्र तनिष्क गुप्ता ने 98.9 व हिमांशु राजपूत ने 86.5 परसेंटाइल प्राप्त की। बच्चों का मुंह मीठा कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!