उत्तर प्रदेशक्षेत्रीयराज्यहमीरपुर

Hamirpur News: एक ही साड़ी से लटके मिले पति पत्नी के शव, दो साल पहले हुई थी शादी

Spread the love

Neha varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News: मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी खुर्द गांव में पति पत्नी के शव एक ही साड़ी से फंदे पर लटके मिले। आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद में दोनों ने एकसाथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। दोनों घर में अकेले रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: घर में घुसे चोर बक्सा ही ले गए, जिसमें रखे थे लाखों के गहने और नकदी

 

 

बिंहुनी खुर्द गांव के प्रधान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मंगलवार शाम गांव के छुन्ना (27) व उसकी पत्नी समीक्षा (25) के शव उनके ही घर में कमरे की छत के कुंदे पर एक ही साड़ी से लटके मिले। पड़ोस का बच्चा खेलते हुए उनके घर पहुंच गया। जहां दोनों के शव लटके देख मोहल्ले में सूचना दी। आशंका जताई कि पति पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ होगा। विवाद बढ़ने पर दोनों ने आत्महत्या की। पर एक साथ एक ही साड़ी से फंदा लगाने की बात गले से नहीं उतर रही।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News: दो लोगों से हुई लूट की घटना से भड़के ग्रामीण, थाना पहुंचकर किया हंगामा

 

 

मृतक दंपति का परिवार ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने गया हुआ है। पति पत्नी ही घर पर रहते थे। दो साल पहले ही शादी हुई थी और अभी उनके कोई संतान नहीं थी। सूचना पर मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। शवों को फंदे से उतार कर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!