Hamirpur News: सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने टक्कर मारी, मौके पर हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ – हमीरपुर मार्ग पर धनौरी स्टैंड के पास सड़क पर कर रही महिला को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह खेत से चारा लेकर घर जा रहीं थीं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : साइकिल सही कराने जा रहे वृद्ध को कार ने मारी टक्कर, हुई मौत
राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी सूरजमुखी ने बताया कि मंगलवार शाम को अपनी जेठानी कलावती (45) व बहू गायत्री के साथ खेत से चारा काटकर घर लौट रहीं थीं। हमीरपुर मार्ग पर धनौरी स्टैंड के पास रोड पार करने लगीं। तभी राठ की ओर से जा रहे बाइक चालक ने जेठानी कलावती को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गईं।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: दो लोगों से हुई लूट की घटना से भड़के ग्रामीण, थाना पहुंचकर किया हंगामा
परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉ चंद्रशेखर राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पति हरनारायण के साथ खेती में हाथ बंटाने के साथ ही मजदूरी करतीं थीं। मौत पर बेटों निर्देश व राजेश का रो रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया था। जो सीएचसी से चकमा देकर भाग गया। यूपी 112 पुलिस दुर्घटना करने वाली बाइक को कोतवाली ले गई है।