राठ में फोटो स्टूडियो संचालक से 20 हजार की ठगी, फर्जी मेसेज दिखाकर लगाया चूना
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ शहर में फोटो स्टूडियो संचालक ठगी का शिकार हो गया। बाइक सवार ठग ने फर्जी मेसेज दिखाकर 20 हजार रुपये ऐंठ लिए। इससे पहले की दुकान मालिक कुछ समझ पाता आरोपी युवक चकमा देकर भाग गया। पीड़ित स्टूडियो संचालक ने कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें Rath News : युवक ने बाइक सवार बदमाशों पर लगाया मारपीट कर मोबाइल व चैन छीनने का आरोप
खुशीपुरा मोहल्ला निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि नगायच चौराहे पर उनका फोटो स्टूडियो है। 9 जनवरी को वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक से आए युवक ने फोन पे के माध्यम से पैसे निकालने की बात कही। बीस हजार रुपये भेजने का मैसेज दिखाया जिस पर उन्होंने युवक को रुपये दे दिए। फोन पे मैसेज नहीं आया तो युवक से कहा। युवक बाइक साइड में लगाने की बात कहते हुए चकमा देकर भाग गया।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : नीम के पेड़ पर लटका मिला ग्रामीण का शव, मचा हड़कंप
ठग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम देते हैं। यह दुकानदार कुछ पैसों के लाभ के लालच में इन ठगों के चक्कर मे फंस जाते हैं। पुष्पेंद्र ने बताया कि एक महीने पहले बारहखंभा स्थित एक दुकान से भी टप्पेबाजी हुई थी। और उस घटना में ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुष्पेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।