राठ तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने की पंचायत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ तहसील में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने किसान पंचायत की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिमन्यु कुमार को सौंपा। जिसमें किसानों की समस्याएं बताते हुए निराकरण की मांग की है। भाकियू ने जलधारा को रोक कर हो रहे अवैध खनन, खाद की कालाबाजारी आदि के मामले उठाए।
यह भी पढ़ें बदहाली से जूझ रहा बुंदेलखंड और इसकी जिम्मेदार है भाजपा सरकार – महेश कश्यप
भाकियू के तहसील अध्यक्ष खेमराज ने कहा कि किसान व मजदूर की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं। समाधान न होने पर तहसील में किसान पंचायत व सांकेतिक प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि किसानों को खाद, बीज समय से नहीं मिलता। खुले बाजार में कालाबाजारी चल रही है। नीलगाय से किसान परेशान हैं। जनपद की नदियों की धारा को रोक कर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें मौरंग खदान में ट्रक से गिरे खलासी की पहिए के नीचे आने से हुई मौत
भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध कराने, मुख्यालय सभागार में किसान दिवस आयोजित किए जाने, नवोदय विद्यायल राठ से स्यावरी गांव तक की सड़क निर्माण व ग्राम पंचायत करगवां में चकमार्ग खोले जाने की मांग उठाई। भगवानदास, देवपाल सिंह, दयाकरन, अमित, भोले सिंह, सुख सिंह, शिवनारायण, भगत सिंह आदि रहे।