क्षेत्रीयहमीरपुर

मौरंग खदान में ट्रक से गिरे खलासी की पहिए के नीचे आने से हुई मौत

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : जलालपुर थाने के बेरी मौरंग घाट में ट्रक के ऊपर खड़े होकर बालू लोड करा रहा खलासी पैर फिसलने से ट्रक के नीचे गिर पड़ा। पीछे से जेसीबी मशीन चालक ने बालू लोड करते समय ट्रक में धक्का दे दिया। जिससे ट्रक के पहिए के नीचे दबकर खलासी की दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

यह भी पढ़ें  व्यापार मंडल ने ई कॉमर्स में रेगुलेटिंग एक्ट बनाने की मांग उठाई

 

 

कानपुर नगर महाराजपुर थाने के बंबूरिया गांव निवासी लल्लन प्रसाद अहिरवार ने बताया कि उनका भतीजा आदित्य कुमार (22) पुत्र शैलेंद्र कुमार अपने घाटमपुर थाने के इटर्रा मोहनपुर निवासी मामा सोनू के साथ ट्रक में खालासी का काम करता था। बुधवार को जलालपुर थाने के बेरी मौरंग घाट में बालू भरने आया था। रात करीब एक बजे आदित्य गाड़ी के ऊपर खड़े होकर बालू लोड करा रहा था। तभी पैर फिसलने से ट्रक के नीचे गिर गया।

 

 

यह भी पढ़ें  हैलो पापा, मेरे बच्चों का ध्यान रखना… बेटे के आखिरी शब्द फिर जंगल में मिली लाश

 

लल्लन ने आरोप लगाया कि उसी समय बालू भर रहे जेसीबी चालक ने ट्रक में पीछे से धक्का दे दिया। जिससे ट्रक के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत पर पिता शैलेंद्र, मां बिटान, भाई नितिन बहन दिवांशी का रो रोकर बुरा हाल है। जलालपुर थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!