Ration Card E KYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की डेट बढ़ी, 30 प्रतिशत यूनिटों का नहीं हो पाया सत्यापन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : अंत्योदय योजना के अंतर्गत एक बड़ा वर्ग फ्री राशन प्राप्त कर रहा है। राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने ई- केवाईसी (Ration Card E KYC) का नियम लागू किया है। जिसमें सभी यूनिटों की ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। बिना ई- केवाईसी के राशन मिलना बन्द हो जाएगा।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : दो 6भाइयों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम
शासन ने ई केवाईसी (Ration Card E KYC) के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की थी। जनपद में अभी तक 30 प्रतिशत से अधिक ई- केवाईसी का काम अधूरा है। ऐसे में राशनकार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने कार्ड धारकों को एक और मौका दिया है। यूनिटों की ई-केवाईसी कराने के लिए शासन ने 90 दिन का समय बढ़ा दिया है। समय सीमा तक ई- केवाईसी न कराने वाले यूनिटों का राशन बन्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें लेखपाल के अपहरण व हत्या से आक्रोश, लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन
शासन ने राशन कार्ड की हर यूनिट के ई-केवाईसी (Ration Card E KYC) कराने के लिए अगस्त में निर्देश जारी किए थे। 31 दिसंबर तक ई- केवाईसी कराने वालों को ही जनवरी से राशन देने की बात आदेश में कही गई थी, लेकिन जिले में 30 प्रतिशत ऐसी यूनिट हैं, जिनका अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया गया। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन ने नया आदेश जारी ई-केवाईसी कराने के लिए तीन महीने का समय बढ़ा दिया गया है।