भवन निर्माण में काम कर रहा मजदूर हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसा, हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव में भवन निर्माण में मजदूरी कर रहा युवक ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पांच दिन मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज चला। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें राठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत
कैंथी गांव निवासी भागीरथ कुशवाहा ने बताया कि उनका बड़ा भाई कल्लू कुशवाहा (35) मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। 27 दिसंबर को गांव में ही निर्माणाधीन मकान की छत डलवा रहा था। आरोप लगाते हुए बताया कि मकान का निर्माण करा रहे मकान मालिक ने ऊपर से निकली बिजली हाईटेंशन लाइन बंद होने की बात कहते हुए छत पर चढ़ने की बात कही।
यह भी पढ़ें Rath News : बकरी चराने गयी महिला को बुरी नियत से पकड़ा, खींच कर बगिया में ले जाने लगा दबंग
जैसे ही कल्लू छत पर चढ़ा तभी वह हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया था। जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कालेज उरई फिर झांसी रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह 2 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे मां चंदीदेवी, भाई भागीरथ, व करन, पत्नी कोमल, बेटी खुशी (3), बेटा कार्तिक (6माह) को रोते हुए छोड़ गया है। कोतवाल राम आसरे सरोज ने कहा कि जांच कराई जाएगी अभी किसी ने तहरीर नही दी है।